Wednesday, 3 April 2013

Filled Under:

!! सबका मालिक एक !!

Share

अगर सुन लो सांई बाबा तो एक फ़रियाद लाया हूँ टूटा हुआ दिल है मेरा फ़िर भी एक झंकार लाया हूँ जानता हू मेरी कीमत है क्या, मगर तू लगा लेना , फ़िर भी बिकने को सांई तेरे दरबार आया हूँ ।। अजब है फ़ितरत हमारी ,गजब है प्यार तेरा, हूँ तो बेवफ़ा मगर वफ़ा के हार लाया हूँ

!! सबका मालिक एक !!
!! ॐ साईं राम !!

0 comments:

Post a Comment

Followers