अगर सुन लो सांई बाबा तो एक फ़रियाद लाया हूँ टूटा हुआ दिल है मेरा फ़िर भी एक झंकार लाया हूँ जानता हू मेरी कीमत है क्या, मगर तू लगा लेना , फ़िर भी बिकने को सांई तेरे दरबार आया हूँ ।। अजब है फ़ितरत हमारी ,गजब है प्यार तेरा, हूँ तो बेवफ़ा मगर वफ़ा के हार लाया हूँ
0 comments:
Post a Comment